अमेरिका में रह रहा हर भारतीय, भारत के दस परिवारों की करे मदद: जुनेद क़ाज़ी

अमेरिका में रह रहा हर भारतीय, भारत के दस परिवारों की करे मदद: जुनेद क़ाज़ी

न्यूयॉर्क। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आईएनओसी) यूएसए के पूर्व अध्यक्ष जुनेद क़ाज़ी ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से अपील की है कि इस समय भारत में कोरोना की स्थति को देखते हुए सभी एनआरआई मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।

एक बयान में जुनेद क़ाज़ी ने कहा कि भारत में लॉकडाउन के चलते कामधंधे बंद होने से गरीब परिवारों को काफी दिक्क्तें हो रही हैं, यहाँ तक कि लाखो गरीब परिवारों के सामने आजीविका चलाने का प्रश्न पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों के पास देश सेवा का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता। इसलिए हर एनआरआई को चाहिए कि वह आगे आकर देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करे।

जुनेद काज़ी ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से जो भी कोशिश कर रही है, उसे करने दिया जाए। अमेरिका में रहने वाले हर भारतीय को चाहिए कि वह भारत के जिस राज्य का है वहां के दस परिवारों को सीधी मदद भेजे और एक साल तक दस परिवारों को सपोर्ट करें। जिससे पीड़ित परिवारों की ज़िंदगी पटरी पर आ सके।

उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हालातो को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि लॉकडाउन लागू होने से पहले प्रवासी मजदूरों को एक सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए था। जिससे वे जहाँ काम कर रहे थे वहां से अपना हिसाब करके अपने घरो को पहुंच जाते या सरकार को ऐसे प्रबंध करने चाहिए थे जिससे प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापस जाने की नौबत ही नहीं आती।

जुनेद क़ाज़ी ने कोरोना को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन से बेरोज़गार हुए लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए कहा कि यह गरीब और मध्यमवर्ग दोनों के लिए मुश्किल घड़ी है। हमे संयम से काम लेना होगा और एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि भले ही भारत की सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पॅकेज का एलान किया है लेकिन इससे गरीब और मध्यम वर्ग तक कोई बड़ी राहत पहुंचने की संभावनाएं नज़र नहीं आतीं।

जुनेद क़ाज़ी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अमेरिका में रह रहा हर भारतीय देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाए और कम से कम दस परिवारों की आजीविका की ज़िम्मेदारी ले। जिससे ज़रूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर राहत मिल सके।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital