India vs South Africa Cape Town test: रोहित शर्मा ने की कप्तान की पिच पर उठे सवाल जीत के बाद आईसीसी से की बड़ी डिमांड
India vs South Africa Cape Town test:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच में 107 ओवरों का खेल हो पाया कैप्टन की पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और बल्लेबाजी काफी मुश्किल हो रही थी पूरे मैच में तेज गेंदबाजों को कल 32 विकेट मिले मैच की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच पर सवाल खड़े किए
मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की मुकाबला के दूसरे दिन चौथ जनवरी टीम इंडिया ने 79 रनों के टारगेट को 12 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने की अगवाई वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया।
कैप्टन के पिच पर जूझते दिखे बल्लेबाज-
केप टाउन टेस्ट मैच में बल्लेबाज रन बनाने से जूझते रहे । पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और फास्ट बॉलर्स ने 32 विकेट चटकाए वहीं एक खिलाड़ी रन आउट रविंद्र जडेजा और केशव महाराज को तो गेंदबाजी करने का भी मौका नहीं मिला 107 वर्ष में ही मैच समाप्त होने के बाद कैप्टन के पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पिच से ना खुश दिखे रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कप्तान की पिच टेस्ट मैच के लिए आदर्श नहीं थी जब तक भारतीय पीछा के बारे में कोई शिकायत नहीं करता तब तक मुझे इस तरह के पीछे पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है भारत में टर्निंग ट्रैक की आलोचना की जाती है यहां तक की वर्ल्ड कप फाइनल के पिच पर भी सवाल उठ गए थे आईसीसी को इस बात पर गौर करना चाहिए।