हज यात्रा के लिए सऊदी अरब के फैसले का इंतज़ार
नई दिल्ली। इस वर्ष हज यात्रा को लेकर अभी तक स्थिति साफ़ नहीं है। कोरोना महामारी के बीच सऊदी अरब सरकार दूसरे देशो के हज यात्रियों को सऊदी आने की अनुमति देगा या नहीं, इसके लिए सऊदी अरब सरकार के फैसले का इंतज़ार किया जा रहा है।
पिछले वर्ष सऊदी अरब ने सिर्फ स्थानीय लोगों को ही हज करने की अनुमति दी थी। इसके कारण भारत सहित दुनिया के अन्य देशो के मुस्लिम लोग हज यात्रा नहीं कर सके थे।
इस वर्ष भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सऊदी अरब कुछ शर्तो के साथ दूसरे देशो के हज यात्रियों को सऊदी आने की अनुमति दे सकता है हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कोई एलान नहीं हुआ है।
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ‘सऊदी अरब हज यात्रा को लेकर अब जो फैसला करेगा भारत उस फैसले के साथ खड़ा रहेगा। पिछली बार कोरोना के कारण हज यात्रा नहीं हो पाई थी। हमने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। हमने हज यात्रा के लिए लोगों से आवेदन भी ले लिए हैं।’
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच हज यात्रा की तैयारी किये बैठे मुस्लिम लोग सऊदी सरकार के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही सऊदी सरकार इस वर्ष होने वाले हज के लिए कार्यक्रम और गाइडलाइन जारी करेगी।