लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी, नियमो में बदलाव नहीं, छूट पर राज्य लेंगे फैसला

लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी, नियमो में बदलाव नहीं, छूट पर राज्य लेंगे फैसला

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है। सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। यानि अब देश में कल से लॉकडाउन 4.0 लागू होगा।

18 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 4.0 के नियमो में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सबकुछ लॉकडाउन 3.0 की तरह है। हालाँकि ग्रीन, ऑरेंज ज़ोन में छूट दिए जाने को लेकर राज्य फैसला ले सकते हैं।

रविवार की शाम को गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में आर्थिक गतिविधियों को लेकर राज्यों को निर्णय करने को कहा गया है। साथ ही गाइडलाइन में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और हरे जोन में बांटने का निर्णय लेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक सभी धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थाएं, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल्स और होटल रेस्टोरेंट, सेलून, स्पा, जिम आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेल, बस और हवाई सेवाएं भी बंद रहेंगी।

ये प्रतिबंध रहेंगे जारी:

– घरेलू-विदेशी उड़ानों पर प्रतिबंध जारी

– हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जारी रहेगी सख्ती

– मेट्रो सेवा पर पाबंदी रहेगी

– स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

– रेस्त्रां, जिम को भी खोलने की इजाजत नहीं

– हर तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी जारी

ये हुए बदलाव:

– दो राज्यों के बीच सहमति से अंतर्राज्यीय बस सेवा बहाल की जा सकती है

– स्थानीय प्रशासन दुकानें खोलने पर निर्णय लेगी

– रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी करने की छूट मिली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital