देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद हुई 21 हज़ार के पार
नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 21393 हो गई है जिसमें 16454 मामले सक्रिय है। 4257 ठीक /डिस्चार्ज/ विस्थापित हुए हैं। इसमें 681 मौतें शामिल है।
राजस्थान में आज अब तक कोरोना संक्रमण के 47 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं – जोधपुर से 20, जयपुर से 12, नागौर से 10, हनुमानगढ़ और कोटा से2- 2, अजमेर से 1। मामले शामिल है। राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1935 हो गई है जिसमें 27 मौतें और 344 ठीक मामले शामिल है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हुई है, राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,248 है, मरने वालों का आंकड़ा 48 है।
दिल्ली के लाडो सराय के गली नं. F-274 और F-313 के आसपास का इलाका सील कर दिया है। इस एरिया को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 89 हो गई है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से ठीक होने के बाद आज कोरोना वायरस के 44 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। मध्यप्रदेश में भी 35 नए मामले सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 1,587 हो गई है। यहां 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 431 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,649 हो गया है और 269 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीँ गुजरात में 24 घंटे में 239 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,407 हो गया है और 103 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दी है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमला करने पर कड़ी सज़ा मिलेगी।