कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले, 50 की मौत

कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले, 50 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत की खबर है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1383 नए पॉजिटव मामले सामने आये हैं।

मंत्रालय के मुताबिक अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 19,984 हो गई है। इसमें 3870 लोग ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट हो चुके हैं और 640 मौतें शामिल है।

भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में सामने आया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 5218 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 552 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 251 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गुजरात में संक्रमितों की संख्या में लगातार हुई बढ़ोत्तरी के बाद यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या 2178 हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में 239 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 90 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 83 नए मामले आए हैं और यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,659 हो गई है जबकि अब तक 25 लोगों की मौत हुई है। वहीँ मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे मे 67 मामले सामने आए है और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 1582 हो गई है जबकि अबतक 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 2156 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1294 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 18 मौत होने की खबर हैं।

वहीँ दुनियाभर की बात करें तो दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 लाख से भी अधिक हो गई है। कोविड-19 के आंकड़े रिकॉर्ड करने वाली वेबसाइट वर्ल्ड मीटर के अनुसार अभी तक दुनिया भर में 2556,909 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,77,640 हो गई है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 818,892 हो चुकी है, जबकि 45,339 लोग जान गवां चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital