पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1336 नए मामले, पॉजिटिव मामलो की संख्या हुई 18,601

पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1336 नए मामले, पॉजिटिव मामलो की संख्या हुई 18,601

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की प्रतिदिन बढ़ती तादाद के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 47 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1336 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है। इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 590 मौतें शामिल है।

नागपुर जिले में आज 7 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं यहां कुल पॉजिटिव केस 88 है।

राजस्थान में अब तक 52 COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए हैं। भीलवाड़ा से4, दौसा, जैसलमेर और टोंक से2-2, जयपुर से34, झुंझुनू, नागौर और सवाई माधोपुर से1-1और जोधपुर से5मामले दर्ज़ किए गए हैं। कुल पॉजिटिव मामले1628हैं, जिनमें 25 मौतें, 205 ठीक मामले शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 5 और इलाकों को COVID19 कंटेनमेंट जोन की सूची में जोड़ा गया। राष्ट्रीय राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 84 हो गई है। दिल्ली में 24 घंटे में 78 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। यानी अब तक 47 लोग जान गंवा चुके हैं और आंकड़ा बढ़कर 2,081 हो गया है। इसमें 1603 एक्टिव मामले हैं और 431 ठीक हो गए हैं।

महाराष्ट्र में कल शाम 6 बजे तक 466 नए COVID19 मामले सामने आए और 9 मौतें भी हुई हैं, कुल मामले 4666 हो गए हैं और राज्य में अब तक कुल 232 मौतें हुईं हैं। आज अस्पतालों से 65 रोगियों को छुट्टी दी गई है, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 572 है।

उत्तराखंड में कल शाम 6 बजे तक 2 नए COVID19 मामले (दोनों देहरादून से) सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है।

गुजरात में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां 24 घंटे में 16 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई हैं। यहां आंकड़ा बढ़कर 1939 हो गया है जबकि इसमें 1737 एक्टिव मामले हैं। 131 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार तेजी से हो रहा है। यहां 24 घंटे में 78 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। अब तक 1485 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital