भारी पड़ सकता है अनलॉक, कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमण के प्रतिदन करीब दस हज़ार नए आ रहे हैं। भारत ने गुरुवार को स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और अब वह दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले में अब भारत से आगे अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस बचे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं,396 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले, 1,47,195 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 8,498 मौतें शामिल हैं।
वहीँ विशेषज्ञों की राय में देश में अनलॉक करने का यह सही समय नहीं था। इससे कम्युनिटी स्तर पर कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं बढ़ेंगी। हालाँकि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में लॉक डाउन की अवधि की 30 जून तक किया गया है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 1418 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। आज मुंबई के धारावी में दो मौतें और 20 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,028 है और राज्य रिज़र्व पुलिस बल में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 82 है।
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,930 है, जिसमें 2,818 सक्रिय मामले और 269 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,498 हो गई है जिसमें से 2,354 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
पुडुचेरी में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 163 केस रिपोर्ट किए गए हैं, इसमें 84 सक्रिय मामले, 76 का इलाज किया गया / डिस्चार्ज शामिल हैं और मौत का आंकड़ा 3 है: पुडुचेरी सरकार
झारखंड में आज सुबह 11 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,607 तक पहुंची। 969 सक्रिय मामले हैं और 8 मौतें हुई हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं। गुरुवार देर रात के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3607 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों की मौत हो गई।
गुजरात में गुरुवार को कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गई और 513 नए केस रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल आंकड़ा 22067 हो गया है और 1,385 लोग जान गंवा चुके हैं।