देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ी रफ्तार, संख्या हुई 9 हज़ार के पार
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद के साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 9 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है और अब संख्या 9152 हो गई है। वहीँ पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित 35 लोगों की हुई है और अब कोरोना संक्रमण से मरने वालो की तादाद 308 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9152 हो गई है। इनमें 7987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 308 लोगों की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के आगरा में 30, गुजरात में 22, मध्यप्रदेश के इंदौर में 22, आंध्र प्रदेश में 12, राजस्थान में 11 और मुंबई के धारावी में चार नए मामले सामने आए हैं।
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 432 हो गई है। वहीँ मध्य प्रदेश के इंदौर में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ इंदौर में मृतकों की संख्या 33 और संक्रमित मरीजों की संख्या 328 हो गई है।
गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के 22 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक अहमदाबाद और एक वडोदरा निवासी था। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 538 हो गई है। जिसमें 47 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ओर 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें भरतपुर से 10 और बांसवाड़ा से एक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 815 हो गई है।
आगरा में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 134 हो गई है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 120 हो गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 221 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में 1982 कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।