इन न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार करेगा इंडिया गठबंधन, देखिये पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। बुधवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर संपन्न हुई इंडिया गठबंधन की कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में चैनलों पर डिबेट को उत्तेजक बनाने वाले गोदी एंकरों के बहिष्कार का फैसला लिया गया था।
कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद कहा गया कि चैनलों पर बीजेपी की वकालत करने वाले न्यूज़ एंकरों के शो में इंडिया गठबंधन अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजेगा।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा, “हमने अपनी मीडिया समिति को उन टीवी एंकरों की सूची जारी करने के लिए भी अधिकृत किया है जिनके शो में हमारे गठबंधन दलों के नेता भाग नहीं लेंगे।” चड्ढा ने बाद में कहा, “कुछ एंकर हैं जो उत्तेजक बहस करते हैं। हम उनकी एक सूची बनाएंगे और भारतीय गठबंधन के सहयोगी उनके शो में जाना बंद कर देंगे।”
इंडिया गठबंधन की तरफ से उन न्यूज़ एंकरों के नाम की सूची जारी कर दी गई है, जिनके शो का वह बहिष्कार करेगा और इन एंकरों के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन का कोई नेता भाग नहीं लेगा।
इंडिया गठबंधन ने जिन न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार का एलान किया है उनमे अमीश देवगन, अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, आनंद नरसिम्हन, अर्नब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर,रुबिका लियाक़त, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा के नाम शामिल हैं।
न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार के इंडिया गठबंधन के फैसले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,”हमने भारी मन से यह निर्णय लिया है। हम इनमें से किसी भी एंकर के विरोधी नहीं हैं। हम इनमें से किसी भी एंकर से नफरत नहीं करते हैं। लेकिन, हम अपने देश से अधिक प्यार करते हैं। हम अपने भारत से प्यार करते हैं।”