क्रोनोलॉजी समझिये: यूपी में अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आयकर के छापे

क्रोनोलॉजी समझिये: यूपी में अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आयकर के छापे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की खबर है।

आयकर विभाग ने जिन सपा नेताओं के यहां छापेमारी की उनमे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, आरसीएल ग्रुप के प्रमोटर मनोज यादव और जैनेंद्र यादव शामिल हैं। आयकर विभाग द्वारा यह छापेमारी सुबह तड़के की गई।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि “आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया।”

वहीँ लोहिया वाहिनी मऊ के जिलाध्यक्ष धीरज राजभर ने बताया कि आज अचानक सुबह किसी विभाग के लोग आए हैं। हमें अंदर जाने नहीं दे रहे, कुछ बता भी नहीं रहे कि क्या कार्रवाई चल रही है। अंदर से दरवाजा बंद है।

अपने करीबी सपा नेताओं के यहां आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तो आईटी आया है। अभी ईडी, सीबीआई का उत्तर प्रदेश आना बाकी है। आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा को हार का डर जितना बढ़ता जायेगा, विपक्षियों पर छापों का दौर भी उतना बढ़ता जाएगा। फिर भी सपा का रथ और कार्यक्रम बदस्तूर चलता जाएगा। अब तो जनता पूरी तरह भाजपा के ख़िलाफ़ विपक्ष के साथ खड़ी है, अब क्या बाइस के लिए भाजपा सरकार यूपी की बाइस करोड़ जनता के यहाँ छापे डालेगी।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital