कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले, 127 की मौत

कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले, 127 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है और पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 127 लोगों की मौत की खबर है। वहीँ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 127 मौतें हुईं हैं।देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 है। इसमें 41,472 सक्रिय मामले, 19,358 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,109 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,741 हो गई है। कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 107 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र में राज्य के 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं, 76 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है: महाराष्ट्र पुलिस

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए हैं (इसमें कर्नाटक से 1 और गुजरात से वापस आए 26 लोग शामिल हैं), इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,980 हो गई है: आंध्र प्रदेश, नोडल ऑफिसर

ओडिशा में कोरोना वायरस के 58 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 352 है, इसमें 281 सक्रिय मामले, 68 ठीक हो चुके मामले और 3 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

मुंबई, महाराष्ट्र में COVID19 कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर 2646 हो गई है: बृहन्‍मुंबई नगर निगम

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में अब तक COVID19 के 12864 मामले सामने आए हैं और 489 मौतें हुई हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital