बाहर से आये हुए व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दे: डीएम, बदायूं

बाहर से आये हुए व्यक्ति की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दे: डीएम, बदायूं

बदायूं(विजय श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि गांव नगर व शहर में यदि बाहर से कोई भी व्यक्ति आया है, तो उसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दे, ताकि मेडिकल स्क्रीनिंग कराकर सुनिश्चित क्या जा सके कि यह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित तो नही है।

मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने नगर पंचायत कछला में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि सभी लोग लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करें, अपने घरों में रहे। सभी लोगों को मिलकर जनपद को कोरोना से मुक्त करना है।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बचाव एवं राहत से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, सभासदों एवं समाज सेवी एवं बुद्धिजीवी वर्गों से भी अपेक्षा की है कि इस बात का ध्यान रखे कि कोई भी वैध या अवैध रूप से संक्रमित व्यक्ति जनपद में आने न पाए। यदि कोई भी व्यक्ति वैध या अवैध रूप से दाखिल भी हो जाता है, तो तत्काल सम्बन्धित चिकित्सालय को जानकारी दें, ताकि उसका मेडिकल चैकप कराकर कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाए, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही प्रभावी उपाय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सभी उपायो का पालन अनिवार्य रूप से करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे, खांसते, छींकते समय मुंह पर रूमाल व टिश्यू पेपर रखे, हाथों को समय-समय पर सेनीटाइजर, साबुन से धोते रहे। मास्क या मास्क के स्थान पर स्वच्छ गमछा, तौलिया, दुपट्टा या बड़ी रूमाल का प्रयोग करें, बुर्जुगों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखे। सभी लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ्य रहें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital