गहलोत बोले ‘ज़रूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी करेंगे प्रदर्शन’

गहलोत बोले ‘ज़रूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी करेंगे प्रदर्शन’

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने के मुद्दे पर आक्रमक हुए सीएम अशोक गहलोत ने आज कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वे दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे और पीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन भी करेंगे।

इसे पहले आज बुलाई गई विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जीत का भरोसा दिलाया। विधायकों ने हाथ खड़े करके सीएम अशोक गहलोत के साथ होने को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 21 दिन और भी होटल में रहना पड़ा तो रहेंगे। विधायकों ने हाथ खड़े करके लड़ाई लड़ने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो जाएंगे।

वहीँ केबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजभवन जाकर राज्यपाल कालराज मिश्र से मुलाकात करने वाले थे। इससे पहले कल देर रात तक चली केबिनेट की बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने और राज्य में कांग्रेस विधायकों की संख्याबल पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कालराज मिश्र से राज्य विधानसभा का सत्र बुलाये जाने का अनुरोध किया है, लेकिन राज्यपाल की तरफ से अभी तक कोई जबाव नहीं मिला है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किये जाने का एलान भी किया था।

वहीँ दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने नेता भी आज राजभवन में राज्यपाल कालराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। हालांकि बीजेपी की तरफ से इस मुलाकात की वजह राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थति बताया गया है। पार्टी के मुताबिक राजस्थान में मौजूदा हालात और कोविड – 19 को लेकर भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया और विपक्ष के नेता गुलाब चंद्र कटारिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital