यदि मैं चुनाव हारा तो ये अमेरिका के लिए अच्छी बात नहीं: ट्रंप

यदि मैं चुनाव हारा तो ये अमेरिका के लिए अच्छी बात नहीं: ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी पराजय अभी से दिखाई देने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यदि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव हारते हैं तो ये अमेरिका के लिए अच्छा नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से ये बयान दिया जो अमेरिकी चैनलों पर प्रसारित हुआ। उन्होंने सार्वजनिक रूप से पहले बार राष्ट्रपति के चुनाव में पराजय की संभावनाओं पर बयान दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आप आगे बढ़ते हैं और अन्य चीजें करते हैं। ट्रंप ने उन आशंकाओं को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया कि यदि वह नवंबर में चुनाव हार गए तो वे स्वेच्छा से कार्यालय नहीं छोड़ेंगे। हालाँकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भी कहा कि अगर वह दोबारा जीतने में असफल रहे तो यह अमेरिका के लिए खराब बात होगी।

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का सामना डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन से होना तय माना जा रहा है। अभी हाल ही में मीडिया में आये तीन पोल में डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बिडेन से पिछड़ गए हैं।

सीएनएन के सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग पिछले महीने के मुकाबले अप्रूवल रेटिंग 7 पॉइंट कम हुई है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण और नस्लवाद को लेकर शुरू हुए प्रदर्शनों की दोहरी मार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ती दिख रही है।

इससे पहले एनबीसी न्यूज और वाल स्ट्रीट जर्नल के पोल में भी ट्रंप को जो बिडेन से 7 फीसदी पॉइंट पीछे रहे थे। माना जा रहा है कि एक अश्वेत नागरिक की पुलिस थर्ड डिग्री में मौत के बाद श्वेत लोगों में ट्रंप के प्रति नज़रिये में बदलाव आया है और इसका असर राष्ट्रपति चुनाव में दिखेगा।

वहीँ रिपब्लिकन पार्टी के कई बड़े नेता राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप का साथ न देने की बात भी सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। जूनियर बुश के बाद अभी हाल ही में अफ़्रीक़ी मूल के पहले अमरीकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने अभी हाल ही में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था कि कि वह पेशावर झूठे हैं और उन्होंने अपने नस्लवाद की वजह से अमरीका के संविधान को नज़रअंदाज़ किया और देश का विभाजन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिपब्लिकन होने के बावजूद वह अपना वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital