तेजस्वी की दो टूंक : अगर एक महीने में 19 लाख रोज़गार नहीं दिए तो सड़क पर होगा आंदोलन
पटना ब्यूरो। बिहार में नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने अपने कड़े तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार ने एक महीने में 19 लाख रोज़गार नहीं दिए तो सड़क पर उतर कर आंदोलन होगा।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि. “अगर आपने (बिहार सरकार) एक महीने के अंदर 19 लाख रोज़गार नहीं दिए तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है उनके साथ हम लोग सड़कों पर मिलेंगे।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि,”नीतीश कुमार जी भीष्म पितामह हैं भ्रष्टाचार के। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भीष्म पितामह भ्रष्टाचार के इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फ़ितरत रही है।”
वहीँ इससे पहले आज विधानसभा सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाये जाने के दौरान एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमाम द्वारा शपथ ग्रहण में हिंदुस्तान की जगह भारत पढ़े जाने को लेकर विवाद हुआ।
इस विवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अख्तरुल इमाम ने भारत का ज़िक्र किया था। संविधान में भारत लिखा है और हमें लगता है कि किसी को भारत शब्द पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सच्चाई ये है कि भारत और हिंदुस्तान दोनों ही बेरोज़गार हैं।
वहीँ इस विवाद पर एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमाम ने कहा कि “मैं जानना चाहता था कि हम भारत बोलें या हिंदुस्तान। मैंने कहा भी कि मुझे हिंदुस्तान से मोहब्बत है बेपनाह, भारत से प्रेम और इंडिया से लव भी है। संवैधानिक तौर पर भारत का प्रयोग ज्यादा हो रहा है। हम कानून बनाने वाले लोग हैं हमें संविधान को सबसे ऊपर रखना चाहिए।”