ICSE बोर्ड की किताब में मस्जिद को बताया ध्वनि प्रदूषण का कारण
नई दिल्ली। ICSE बोर्ड की किताब में ध्वनि प्रदूषण के लिए दर्शाये गए कारणों में मस्जिद का चित्र दर्शाकर, मस्जिद को भी ध्वनि प्रदूषण का कारण बताया गया है।
ध्वनि प्रदूषण पैदा करने वाले कारणों को दर्शाने के लिए दिए गए चित्र में ट्रेन, कार, हवाई जहाज के अलावा मस्जिद की तस्वीर दर्शायी गयी है।
इस तस्वीर में एक आदमी भी दिख रहा है जो इन आवाजों से परेशान होकर अपना कान बंद करता दिख रहा है।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस किताब को सेलिना पब्लिशर्स ने प्रकाशित किया है, इस पाठ्यपुस्तक में ध्वनि प्रदूषण के कारणों पर एक चैप्टर है। मस्जिद को ध्वनि प्रदूषण के कारण के रूप में दिखाने को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके जिसके बाद प्रकाशक ने माफी मांगी और चित्र को आगे के संस्करणों से हटाने का वादा किया।
Outrage after an image in class 6 textbook taught in #ICSE schools shows "mosque" as a source of noise pollution. pic.twitter.com/IMRp1S7w6s
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2017
तस्वीर शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग किताब को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन याचिका भी शुरू कर दी है। प्रकाशक हेमंत गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सभी संबंधित लोगों को बताना चाहता हूं कि हम किताब के आने वाले संस्करणों में चित्र बदल देंगे। ” उन्होंने कहा, “अगर इससे किसी की भी भावनाएं आहत हुई हों तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।”