भले ही राजनैतिक कैरियर क्यों न खत्म हो जाए, मैं चीन के मुद्दे पर झूठ नहीं बोलुंगा: राहुल

भले ही राजनैतिक कैरियर क्यों न खत्म हो जाए, मैं चीन के मुद्दे पर झूठ नहीं बोलुंगा: राहुल

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सोमवार को अपनी वीडियो सीरीज के अगले भाग में राहुल गांधी ने कहा कि वह चीन की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए।

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि चीनी सैनिको के भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और झूठ बोलने वाले सच्चे देशभक्त नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि सच कहूँ तो मुझे इसकी परवाह नहीं है कि इसका असर राजनीतिक रूप से मुझ पर पड़ेगा है या इसके बाद मेरा कोई राजनीतिक करियर नहीं रहेगा। लेकिन जहाँ तक भारत भूमि का संबंध है, मैं सच ही कहूँगा।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते हम सबकी प्राथमिकता देश और हमारे लोग हैं। देश के प्रति हम अपने कर्तव्य को निभाते रहेंगे। चीन के भारत में नहीं घुसे होने की बात कहने वाले लोग देश के साथ धोखा कर रहे हैं। भाजपा देश को गुमराह करना बंद करे।

उन्होंने कहा कि चीनी सेना का हमारे क्षेत्र में घुसे होने की खबर विचलित करती है। हर देशवासी का खून खौल उठता है कि कोई देश हमारी मातृभूमि पर अतिक्रमण कैसे कर सकता है? भाजपा को चीन को जवाब देने के लिए स्पष्ट रणनीति के साथ देश को सच बताना होगा।

उन्होंने सवाल किया कि चीन 2015 से लगातार दुस्साहस क्यों कर रहा है? अपराध करने के बावजूद मोदी सरकार चीन से इतने प्रगाढ़ संबंध क्यों रख रही थी? प्रधानमंत्री मोदी बार-बार चीन क्यों जाते हैं?

राहुल गांधी ने कहा कि चीन हमारी सीमा पर कब्जा करके हमारे वीर 20 जवानों को शहीद कर देता है, प्रधानमंत्री चीन को जवाब देने के बजाय चीन को ही क्लीनचिट दे देते हैं। मोदी सरकार LAC पर चीन की हरकतों के बारे में चुप क्यों है?

राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को मिलता है। देश आज ये पूछ रहा है कि भाजपा अपने प्रवासी मित्रों से प्राप्त चंदे की धनराशि के स्त्रोत और दानकर्ताओं के नाम बताये। क्या भाजपा चीन से सीमा पर तनावपूर्ण माहौल के बीच चीनी मित्रों से प्राप्त चंदे का स्त्रोत बतायेगी?

गौरतलब है कि लद्दाख भारत-चीन सीमा पर एक अरसे से तनाव की स्थति बनी हुई है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिको के साथ हिंसक झड़पों में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि चीनी सैनिको घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार सच छिपा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital