5 राज्यों में चुनाव: आज़ाद बोले “पार्टी जहां कहेगी, वहां प्रचार करने जाऊंगा”

5 राज्यों में चुनाव: आज़ाद बोले “पार्टी जहां कहेगी, वहां प्रचार करने जाऊंगा”

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद ने बड़ा बयान दिया है। आज़ाद ने कहा कि जहां भी पार्टी उन्हें प्रचार के लिए आमंत्रित करेगी, वहां वे कैंपेन करेंगे।

दरअसल, गुलामनबी आज़ाद कांग्रेस के उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी संगठन के चुनाव का मुद्दा उठाया था तथा पार्टी के लिए स्थाई अध्यक्ष के चुनाव की मांग की थी।

इतना ही नहीं हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आज़ाद के नेतृत्व में जम्मू में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वे नेता भी मौजूद थे जिन्होंने सोनिया गांधी को भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।

इस कार्यक्रम मे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, राज बब्बर, आनंद शर्मा, विवेक तन्खा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। खासकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आज़ाद पर सभी की निगाहें इसलिए भी टिकी हैं क्यों कि राज्य सभा से उनकी फेयरवेल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे और उन्होंने आज़ाद की बहुत तारीफ़ भी की थी।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद की भूमिका को लेकर कांग्रेस के अंदर तरह तरह की अफवाहें चल रही थीं। इन्ही अफवाहों को विराम देते हुए आज़ाद ने कहा कि पार्टी उन्हें जहां भी प्रचार के लिए कहेगी, वे वहां जायेंगे।

वहीँ अब देखना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जारी होने वाली स्टारप्रचारको की सूची में गुलामनबी आज़ाद का नाम शामिल किया जाता है अथवा नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital