अखिलेश बोले, “हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन, बीजेपी का क्या भरोसा”

अखिलेश बोले, “हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन, बीजेपी का क्या भरोसा”

लखनऊ। जहां एक तरफ देश के सभी राज्यों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हुआ है वहीँ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम अभी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।

अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते। अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार किया है।

शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने अयोध्या से आए साधु संतो, मौलाना, उलेमाओं, आचार्यों तथा सिख समाज के लोगों ने सन् 2022 के विधानसभा चुनावों में विजयी होने और मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद लिया।

उन्होने कहा कि धर्मप्रमुखों का एक साथ आना शुरूआत है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत होगी। समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या में 365 दिन दीपावली होगी और रामभक्तों तथा धार्मिक स्थलों को टैक्स से मुक्ति मिलेगी। अयोध्या को हेरिटेज सिटी का दर्जा मिलेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करते हैं। यहां विविध पूजा पद्धतियों वाले धर्म हैं। इसके बावजूद दिलों को बांधने वाले धार्मिक स्थल हैं। हमारा संकल्प देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का है। भाजपा ने तो कुछ किया नहीं समाजवादी पार्टी के कार्यों को ही अपना बताती है।

किसान आंदोलन के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। अयोध्या के एयरपोर्ट में अधिग्रहित जमीन का किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला जबकि समाजवादी सरकार ने छह गुना रेट दिया था। किसान की आय दुगनी करनी है तो एमएसपी को अनिवार्य बनाया जाए। भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बनने वाली मंडियों पर रोक लगा दी। उन्हें बर्बाद कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान को खाद, बीज मंहगे मिल रहे है। डीजल-बिजली के दाम बढ़े हुए है। दुगनी आय हुई नहीं। किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला नहीं। किसान आंदोलन कर रहे है। उनको आतंकवादी बताकर अपमानित किया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital