इस अमेरिकी पुलिस अधिकारी की हो रही तारीफ़, ट्रंप से कहा ‘मूंह बंद रखें’

इस अमेरिकी पुलिस अधिकारी की हो रही तारीफ़, ट्रंप से कहा ‘मूंह बंद रखें’

नई दिल्ली। अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी सुर्ख़ियों में हैं। इस पुलिस अधिकारी की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। अहम वजह है कि अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की पुलिस थर्ड डिग्री में मौत के बाद 40 से अधिक शहरो में हिंसा भड़कने को लेकर इस पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खामोश रहने की नसीहत की है।

दरअसल क्रिस्टिएन अमनपोर ने अमेरिका के ह्यूस्टन पुलिस चीफ का इंटरव्यू का अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुलिस चीफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दे रहे थे, ‘मैं इस देश के सभी पुलिस प्रमुखों की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास कहने के लिए कुछ ठोस नहीं है, तो अपना मुंह बंद रखिए।’

अमेरिका के ह्यूस्टन पुलिस चीफ आर्ट एस्वेदो (Art Acevedo) द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर की गई नसीहत को लोग सराह रहे हैं। अमेरका में एक अश्वेत नागरिक की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच आये पुलिस अधिकारी के बयान को कई दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

वहीँ ट्विटर पर इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर किये जाने के बाद आलोचकों ने अमेरिका में हिंसक प्रदर्शनों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगातार आ रहे बेतुके बयानों को ज़िम्मेदार बताया है।

अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सेना की तैनाती को लेकर दिए गए बयान के बाद अमेरिका के कई अन्य शहरो में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि तनाव ख़त्म होने तक मेयर्ज़ और गवर्नर्ज़ क़ानून की कठोर अमलदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई शहर या राज्य नागरिकों की जान माल की रक्षा के लिए ज़रूरी उपाय करने से इंकार करे तो अमरीका की सेना तैनात कर दूंगा और उनकी समस्याएं फौरन हल हो जाएंगी।

वहीँ दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के अत्यधिक बल के इस्तेमाल और कर्फ़्यू की घोषणा के बावजूद, वाशिंगटन समेत क़रीब सभी बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं।

अभी एक दिन पहले ही व्हाइस हाउस के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए और ट्रम्प के ख़िलाफ़ नारे लगाने। उनमें से कई लोगों ने बोतलें और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और वहां आगज़नी शुरू कर दी तो अमरीकी राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम ने उन्हें तुरंत तहख़ाने में बने बंकरों में शरण लेने की सलाह दी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital