आज़ाद से मुलाकात पर हुड्डा की सफाई, “पहले भी गांधी परिवार के साथ खड़े थे और आज भी खड़े हैं”

आज़ाद से मुलाकात पर हुड्डा की सफाई, “पहले भी गांधी परिवार के साथ खड़े थे और आज भी खड़े हैं”

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद से अपनी मुलाकात पर सफाई दी है। हुड्डा ने कहा कि वे पहले भी गांधी परिवार के साथ खड़े थे और आज भी गांधी परिवार के साथ खड़े हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद से मंगलवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुलाकात की थी। इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के साथ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे। राजनीतिक जगत में इस मुलाकात को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार शैलजा ने नाराज़गी जताई थी। कुमारी शैलजा ने कहा था कि इस कदम ने पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित तथा निराश किया है।

गुरुवार को जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मीडिया ने कुमार शैलजा के बयान का हवाला देते हुए सवाल किया तो उन्होंने कुमारी शैलजा का नाम लिए बिना कहा कि कई बार लोग हताशा में आकर कुछ बोल देते हैं।

हुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘‘जहां तक गुलाम नबी आजाद साहब का जहां तक सवाल है, हम इतने साल एक ही परिवार में रहे, एक ही पार्टी में रहे। हमने कुछ मांग रखी थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने वो मांग मान ली। पार्टी में चुनाव हो रहे हैं। उसके बावजूद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। हमने तो उनसे कहा कि आपने पार्टी क्यों छोड़ दी। कोई कटुता की बात नहीं है।’’

कुमारी शैलजा के बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘ कौन क्या-क्या कह रहा है,मैं कुछ नहीं कह सकता…कई बार लोग फ्रस्ट्रेशन (हताश होकर) में कुछ कह देते हैं।’’ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने गांधी परिवार के प्रति अपनी प्रतिवद्धता जताते हुए कहा कि ‘हम इस परिवार (गांधी परिवार) के साथ पहले भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital