लॉकडाउन पर सख्त हुआ गृह मंत्रालय, उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाही के निर्देश

लॉकडाउन पर सख्त हुआ गृह मंत्रालय, उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाही के निर्देश

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में लागू किये गए 21 दिन के लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के लिए गृह मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन उपायों के उल्लंघन पर अधिकारियों द्वारा डीएम अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही पत्र में ये भी कहा कि अगर कोई लॉकडाउन के लागू होने में बाधा डालने वालों को दो साल की जेल हो सकती है।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के उपायों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इसमें कहा गया कि डीएम अधिनियम और आईपीसी के तहत दंड प्रावधानों को व्यापक रूप से परिचालित किया जाना चाहिए और लॉकडाउन उपाय के उल्लंघन के लिए, कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा डीएम अधिनियम और आईपीसी के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले बुधवार को लॉकडाउन की घोषणा में बरती जा रही ढील को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से गुजारिश की थी कि वे इसे सख्ती से लागू करें।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था, ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

हालांकि, सरकार की एडवाइजरी के बावजूद देशभर से कई ऐसी तस्वीरे आईं जिसमें लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखेजा रहे हैं। कुछ राज्यों में स्थानीय प्रशासन कार्रवाई भी कर रही है। गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं। साथ ही, कई गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है।

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये राज्यों के मुख़्यमंत्रियो के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने पर चिंता जताई गई।

वहीँ आज ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना प्लानिंग के लॉकडाउन के एलान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ज़रूरी है लेकिन सरकार ने इसकी तैयारी नहीं की।

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बिना तैयारी किये गए लॉकडाउन के एलान का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है। सोनिया गांधी ने देश के गरीब तबके पर पड़े लॉकडाउन के सीधे असर को लेकर चिंता ज़ाहिर की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital