25 अप्रेल से सभी दुकाने खुलने के अपने आदेश पर गृहमंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण
नई दिल्ली। शुक्रवार देर रात गृहमंत्रालय की तरफ से जारी हुए एक आदेश से आज दिनभर सस्पेंस का माहौल रहा। आखिरकार गृहमंत्रालय को अपने आदेश पर सफाई देनी पड़ी।
शुक्रवार देर रात गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि 25 अप्रेल से नगर निगम की सीमा में आने वाली सभी गैर ज़रूरी सामान बेचने वाली दुकाने खुलेंगी। आदेश में शॉपिंग मॉल और शॉपिंग सेंटरों के बंद रहने की बात भी कही गई थी।
शनिवार को गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि जो दुकानें सामान बेच रही हैं वो तो खुल सकती हैं लेकिन जो सेवाएं प्रदान कर रही हैं,जैसे सैलून,ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा उनको खोलने की अनुमति अभी नहीं है। गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है।
वहीँ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह मंत्रालय के आदेश पर कन्फ्यूजन पैदा होने की बात कही है। एक चैनल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में केंद्रीय गृहमंत्रालय कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है, जिसकी वजह से राज्यों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहसचिव जब भी राज्यों से बात करते हैं तो मौखिक तौर पर आदेश देते हैं, जिसकी वजह से राज्यों को दिक्कतें होती हैं। मजदूरों को छोड़ने के लिए चाहे बस चलाने का मामला रहा हो या फिर कोटा से छात्रों को ले जाने का, ऐसा दिखने को मिला है।