गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी

गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। हल्के बुखार और थकान के बाद अमित शाह को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था। उनका 12 दिनों तक इलाज चला और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

इसी महीने दो अगस्त को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद अमित शाह को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। वहीँ 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

इसके बाद 18 अगस्त को अमित शाह को हल्के बुखार, सिरदर्द और थकान के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। रविवार को एम्स प्रशासन ने अमित शाह के स्वस्थ होने की जानकारी जारी की थी। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा था कि गृह मंत्री ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital