बंगाल में बीजेपी के लिए रोड़ा बनेंगे उसके अपने सहयोगी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी बड़े बड़े दावे कर रही हो लेकिन उसके दावों से अलग एक सच्चाई यह भी है कि चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा रोड़ा उसके अपने सहयोगी ही बनने जा रहे हैं।
बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के बाद अब जीतनराम मांझी की पार्टी “हम” ने भी पश्चिम बंगाल के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया है।
बुधवार को बिहार में हुई मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक में जीतनराम मांझी ने बंगाल चुनाव लडऩे का एलान करते हुए पश्चिम बंगाल की 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा सिंह नेपत्रकारों से बातचीत में पश्चिम बंगाल की 26 सीटों पर चुनाव लड़ने की पुष्टि की है। हम के पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के एलान के बाद बिहार में एनडीए की एक और सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में भी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से पहले जनता दल यूनाइटेड भी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान कर चूका है। जदयू सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड पश्चिम बंगाल की 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।
जानकारों की माने तो झारखंड की सीमा से सटे इलाको में जनता दल यूनाइटेड और हम अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं। ऐसे में बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगने से इंकार नहीं किया जा सकता।
सूत्रों की माने तो जनता दल यूनाइटेड उन लोकसभा क्षेत्रो में अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना रहा है जिन लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। यदि सच में ऐसा होता है तो बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।