हिंदू सभा ने लगाई बापू के हत्यारे गोडसे की मूर्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंकी

हिंदू सभा ने लगाई बापू के हत्यारे गोडसे की मूर्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंकी

अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर में हिन्दू सभा द्वारा लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हटा दिया।

हिंदू सेना ने अगस्त में जामनगर में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के अपने फैसले की घोषणा की थी लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा गोडसे की मूर्ति के लिए जगह आवंटित करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद संगठन ने ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाते हुए इसे हनुमान आश्रम में खड़ा कर दिया।

मंगलवार को जामनगर कांग्रेस अध्यक्ष दिगुभा जडेजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उन्होंने गोडसे की इस प्रतिमा को हटा दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस देश में राष्ट्रपिता के हत्यारे की प्रतिमा लगाए जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि सोमवार को दक्षिण पंथी संगठनों ने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई थी। इस दौरान ट्विटर पर नाथूराम गोडसे ज़िंदाबाद भी ट्रेंड किया।

इसी बीच हिंदू महासभा ने एलान किया है कि वह हरियाणा की अंबाला सेंट्रल जेल से लाई गई मिट्टी से नाथूराम गोडसे की मूर्ति बनाएगी, जहां 1949 में महात्मा गांधी के हत्यारे को फांसी दी गई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital