कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिंदू महासभा करेगी गोमूत्र पार्टी का आयोजन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिंदू महासभा करेगी गोमूत्र पार्टी का आयोजन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहाँ दुनियाभर के विशेषज्ञ इसका आसान और तुरंत लाभ देने वाला इलाज ढूंढ़ रहे हैं वहीं कोरोना वायरस को लेकर हिन्दू महासभा अजीबोगरीब आयोजन करने जा रही है।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए हिन्दू महासभा ने चाय पार्टी की तर्ज पर गोमूत्र पार्टी का आयोजन करने का फैसला किया है।

चक्रपाणि ने गौमूत्र पार्टी की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा है, ‘कोरोना से बचाव के लिए हिंदू महासभा टी पार्टी के तर्ज पर जल्द करेगी गोमूत्र पार्टी, आपका भी स्वागत है।’

इससे पहले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाने की बजाय भगवान को चढ़ाए गए लौंग का टुकड़ा मुंह में रखें।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाने की जगह भगवान को चढ़ाए गए या उनका नाम लेकर एक लौंग मुंह में हमेशा रखें और कपूर की छोटी पोटली जेब में रखें, आपका पूरा शरीर सुरक्षित रहेगा।

वहीँ दूसरी तरफ कोरोना वायरस के पीड़ितों के इलाज के लिए देश की राजधानी सहित कई शहरो में चिकित्सा के विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। कई अस्पतालों में केरोना वायरस के मरीजों की जांच और उपचार के लिए अलग से सेल की स्थापना की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital