हिमाचल की जनता पुरानी पेंशन स्कीम और रोज़गार के लिए वोट करेगी: राहुल

हिमाचल की जनता पुरानी पेंशन स्कीम और रोज़गार के लिए वोट करेगी: राहुल

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में आज हो रहे 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हिमाचल की जनता पुरानी पेंशन स्कीम, रोज़गार और हर घर लक्ष्मी के लिए वोट करेगी।

इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के साथ महाराष्ट्र में मौजूद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोज़गार के लिए,
हिमाचल वोट करेगा ‘हर घर लक्ष्मी’ के लिए, आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।”

गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, मुफ्त बिजली की 300 यूनिट, 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड, एक लाख नौकरियां और 18 से 60 साल की महिलाओं के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाने के अहम वादे किये हैं।

वहीँ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वे पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं। अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जय हिंद। जय हिमाचल।”

इसे पहले मतदान के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है।

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में कुल 55,92,828 मतदाता हैं जिनमे महिला मतदाताओं की संख्या 27,37,845, पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,54,945 तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital