देश में कोरोना मामलो की संख्या 3 लाख के पार, 24 घंटे में 386 की मौत

देश में कोरोना मामलो की संख्या 3 लाख के पार, 24 घंटे में 386 की मौत

नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद बढ़ रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात कई राज्यों में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 11,458 नए मामले सामने आये हैं और 386 लोगों की मौत हुई है।

देश में अब कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद बढ़कर 308993 हो गई है, जिनमें से 145779 सक्रिय मामले हैं, 154330 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। वहीँ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलो की कुल तादाद बढ़कर 36,824 तक पहुँच गई है और अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में भी हैं और दिल्ली में भी हैं। जहां कम मामले हैं थोड़े दिनों में उनका नंबर आएगा। दिल्ली कोरोना वायरस के मामलों में मुंबई से 10-12 दिन पीछे चल रही है। उन्होंने कहा कि आपको टेस्टिंग बढ़वानी है तो ICMR से कहिए कि अपनी गाइडलाइन बदल दे। ICMR की गाइडलाइन की हम अवहेलना नहीं कर सकते हैं, जो उन्होंने शर्तें लगा रखी हैं पूरे देश में उन्हीं के टेस्ट हो सकते हैं। आप ICMR से, केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले।

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,186 है जिसमें 275 मौतें, 9,175 ठीक हो चुके मामले और 8,784 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।

झारखंड में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 55 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1656 है, जिनमें 630 ठीक/ डिस्चार्ज और 8 मौतें शामिल हैं: झारखंड सरकार

मुंबई में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 1372 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 90 मौतें हुई हैं और 943 डिस्चार्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 55,357 हो गई है, जिनमें 2042 मौतें और 25,152 ठीक/डिस्चार्ज शामिल हैं: नगर निगम ग्रेटर मुंबई

उत्तराखंड में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले दर्ज किए गए और 2 मौतें हुई हैं; 52 लोग आज ठीक हुए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1724 है, 947 रिकवर और 21 मौतें शामिल हैं: उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष COVID-1

मध्य प्रदेश में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 202 नए मामले दर्ज किए गए और 9 मौतें हुई हैं; 159 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 10,443 हो गए हैं, जिनमें 440 मौतें और 7201 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं :राज्य स्वास्थ्य विभाग

जम्मू और कश्मीर में कल शाम तक कोरोना के 156 नए मामले दर्ज किए गए। जिसमें जम्मू डिवीजन से 88 और कश्मीर डिवीजन से 68 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 4730 है, जिनमें 2591 सक्रिय मामले, 2086 ठीक हो चुके मामले और 53 मौतें शामिल हैं :J&K सरकार

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital