मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाको में ऑफिस बंद

मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाको में ऑफिस बंद

मुंबई। मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से हुए जलभराव के कारण कई इलाको में कामकाज पर असर पड़ा है और ऑफिस, बाजार इत्यादि बंद हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा और गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के बीच आज शाम समुद्र में करीब साढ़े तीन मीटर से ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

मुंबई में कल रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बढ़ते कहर के बीच कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इन इलाको में ट्रेफिक बंद है यहाँ तक कि कई स्टेशनों पर रेलवे ट्रेक पर भी पानी जमा हो गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेश के. एस. होसालिकर ने कहा, ‘‘मुम्बई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई जो अब तक की सर्वाधिक बारिशों में से एक है।’’ उन्होंने शहर और उपनगरों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital