पायलट की याचिका पर सुनवाई टली, याचिका में सुधार के लिए मांगा समय

पायलट की याचिका पर सुनवाई टली, याचिका में सुधार के लिए मांगा समय

जयपुर। विधानसभा स्पीकर द्वारा जारी किये गए नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में कल सुनवाई होगी।

इससे पहले याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही बागी विधायकों की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत से स्पीकर द्वारा जारी किये गए नोटिस को तुरंत रद्द किये जाने की मांग की, साथ ही याचिका में सुधार करने के लिए और वक़्त मांगा। इस पर कोर्ट ने सुनवाई को टालते हुए इस पर कल सुनवाई करने का फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि विधायक दल की बैठक में भाग न लेने वाले विधायकों को स्पीकर ने नोटिस जारी कर 17 तारीख तक जवाब देने को कहा है। विधानसभा स्पीकर की तरफ से भेजे गए नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट सहित 18 विधायकों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

अब प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेंगे पायलट:

वहीँ दूसरी तरफ पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी है और अब वे इस मामले में मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि सचिन पायलट जल्द कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर पैदा हुए मतभेदों पर अपनी बात रखेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital