प्रदेश कांगेस अध्यक्ष ने स्वीकारा: बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक संपर्क में

प्रदेश कांगेस अध्यक्ष ने स्वीकारा: बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक संपर्क में

नई दिल्ली। हरियाणा में खट्टर सरकार पर मंडरा रहे खतरे को लेकर कल लोकभारत में छपी खबर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमार सैलजा ने मुहर लगा दी है। कुमार सैलजा ने आज स्वीकार किया कि हरियाणा में बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं।

सैलजा ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर सत्तारूढ़ विधायक सरकार से खासे नाराज़ हैं और बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो संवैधानिक तरीके से कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कदम उठाएगी।

गौरतलब है कि जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में आने से संबंधित एक खबर कल लोकभारत ने प्रकाशित की थी। इस खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि हरियाणा में बीजेपी को अपनी सरकार गिरने का डर सता रहा है।

हरियाणा प्रदेश कोंग्रेस की अध्यक्ष कुमार सैलजा ने आज कहा कि सरकार में शामिल विधायक उनसे व कांग्रेस के अन्य विधायकों से बातचीत करते रहते हैं। इस दौरान उनका गुस्सा निकलकर सामने आता है। अनेक विधायक किसान आंदोलन के समर्थन में हैं, लेकिन खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे।

उन्होंने कहा कि जजपा के साथ ही कई भाजपा विधायक चाहते हैं कि नए कानून रद्द होने चाहिए। किसान आंदोलन से उन्हें राजनीतिक तौर पर नुकसान हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों के अमल पर रोक तो लगा दी है, लेकिन किसान इसे पर्याप्त नहीं मानते।

गौरतलब है कि हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन में खाप पंचायतो के शामिल होने के बाद जेजेपी विधायकों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। पार्टी के 4 असंतुष्ट विधायकों में पुंडरी से कलायत से ईश्वर सिंह,नारनाेंद से रामकुमार गौतम,शाहबाद से रामकरण काला और टोहाल से दवेंद्र बबली खुलकर किसानों के समर्थन में भाजपा से गठबंधन तौड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

हरियाणा में सरकार गिरने के खतरे को भांपते हुए बीजेपी के शीर्ष नेता फ़िलहाल दुष्यंत चौटाला को किसान आंदोलन का हल जल्द निकलने का आश्वासन दे रहे हैं। दूसरी तरफ खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए दुष्यंत चौटाला पर पार्टी विधायक दबाव डाल रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital