हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं और उन्हें आइसोलेट किया गया है। सीएम खटटर ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “मेरा नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए वो अपनी कोरोना जांच करवा लें। इसके अलावा मैं सभी से होम क्‍वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं।”

इससे पहले सोमवार सुबह मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था। शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं।

हरियाणा में सीएम खटटर से पहले हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीँ हरियाणा में कल शाम तक कोरोना संक्रमण के 1074 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 55460 हो गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital