हरियाणा: मदरसे में मिला 11 साल के बच्चे का शव
नई दिल्ली। हरियाणा के नूह के पुन्हाना उपमंडल के गांव शाह चोखा में पीर दादा शाह चौखा की मंझार के पास स्थित मदरसा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र का शव मिला है। इस बच्चे की मौत की वजह की पुलिस अभी जांच कर रही है।
मृतक बच्चे के एक परिजन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि इसकी उम्र 11 साल थी और यह इस मदरसा में 1 साल से पढ़ रहा था। मुझे बताया गया कि मेरा भतीजा मदरसा से निकल गया है लेकिन घर नहीं पहुंचा। हमने इसकी खोज की लेकिन कहीं नहीं मिला। यह हत्या है। इसके पिता नहीं है और यह 3 भाई बहन हैं। हमारी मांग है कि इसमें कार्रवाई हो
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने मीडिया को बताया कि हमें मदरसा में एक शव मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम यहां पहुंचे। हमने यहां FSL की टीम को बुलाया है और घटना स्थल की जांच कर रहे हैं। हमें अभी किसी से मामले में शिकायत नहीं मिली है। हम मामले में FIR दर्ज़ करेंगे।