वसीम रिज़वी और साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ़ शकुन पांडे को पूछताछ के लिए पुलिस का नोटिस
हरिद्वार। धर्म संसद में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र नारायण त्यागी तथा साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ़ शकुन पांडे को पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर पेश होने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को हुई धर्म संसद के दौरान मंच से भड़काऊ भाषण देने और मुसलमानो के नरसंहार के आह्वान के वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र त्यागी, साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ़ शकुन पाडें और धर्मदास के नांम शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के लिए वसीम रिज़वी और शकुन पांडे को नोटिस जारी किया गया है और ज़रूरत पड़ी तो धर्मदास को भी नोटिस जारी किया जा सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की तरफ से एक क्रॉस एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। इस तहरीर में एक अज्ञात मौलाना पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
हालांकि जब वसीम रिज़वी कुछ हिन्दूवादी लोगों के साथ अपनी तहरीर देने गए तो इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में साध्वी अन्नपूर्णा पुलिस अधिकारी ने बिना भेदभाव जांच करने की बात कह रही हैं। जबकि डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद उर्फ़ दीपक त्यागी कहते दिख रहे हैं कि पक्षपात की क्या बात है, फैसला हमारे पक्ष में ही देंगे। इस वीडियो में सभी ठहाके लगाकर हँसते नज़र आ रहे हैं।
अहम बात यह है कि तहरीर देने थाने गए वसीम रिज़वी और साध्वी अन्नपूर्णा उर्फ़ शकुन पांडे खुद भड़काऊ भाषण देने के आरोपी हैं और पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बावजूद पुलिस वसीम रिज़वी और साध्वी अन्नपूर्णा को थाने से जाने देती है और उन्हें पूछताछ के लिए नहीं कहती। अब पुलिस पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की बात कह रही है।