#HappyJumlaDivas: कांग्रेस आज मना रही जुमला दिवस
नई दिल्ली। फर्स्ट अप्रेल को कांग्रेस जुमला दिवस के रूप में मना रही है। आज कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के उन चुनावी वादो की याद ताज़ा करा रही है जिन्हे सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने चुनावी जुमला कह कर नकार दिया था।
आज सुबह से ही कांग्रेस सपोर्ट्स ट्विटर पर #HappyJumlaDivas हैशटैग के साथ लगातार कटाक्ष भरे ट्वीट कर रहे है। जुमला दिवस पर कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है।
इस वीडियो में मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पीएनबी घोटाले से जोड़ा गया है। वीडियो में कहा गया है, ‘मोदी का समर्थन करते हुए नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पीएनबी बैंक का सारा धन साफ कर दिया है और ईनाम स्वरूप उन्हें विदेश यात्रा मिली है।’
वीडियो में ‘गंगा सफाई अभियान’ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि गंगा इतनी साफ है कि आप उसमें डुबकी लगाकर नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर देख सकते हैं। इस दौरान वीडियो में गंदगी से भरी गंगा दिखाई गई है।
ब्लैक मनी वापस लाने के मोदी जी के वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि मोदी जी के जुमले के मुताबिक हर भारतवासी के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं।
देश का हर राज्य-शहर स्मार्ट सिटी बन चुका है। जहां रोबोट घर-घर से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं। सरकार ने 200 करोड़ नई नौकरियां दे दी हैं जिससे मंगल ग्रह के एलियन भी आकर भारत में नौकरी कर रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने अगले कटाक्ष भरे फोटो को टवीट् कर कहा, ‘ना ही सोच ना ही उम्मीद’ साथ ही लिखा है कि ‘बीजेपी ने अपना 2019 का स्लोगन जारी कर दिया है।