हनुमान चालीसा विवाद: शरद पवार बोले, ‘देश के मूल मुद्दों को धर्म से छिपाने की कोशिश हो रही’
मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने आज चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के मूल मुद्दों को धर्म से छिपाने की कोशिश की जा रही है।
पवार ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि जाति और धर्म के नाम पर देश को पीछे ले जाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने सवाल किया कि देश में आज मूल मुद्दे क्या हैं? उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोज़गारी पर किसी का ध्यान नहीं है। इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म को आगे किया जा रहा है।
पवार ने गोदी मीडिया को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर आप आज टीवी चालू करते हैं, तो कोई कहता है कि वे सभा करेंगे और कोई हनुमान चालीसा का जाप करने की मांग करेगा। क्या इन सभी सवालों से आपके बुनियादी मुद्दों का हल निकलेगा? उन्होंने कहा कि इन मुद्दों से लड़ने के लिए हमें शाहू महाराज, बाबासाहेब अंबेडकर के रास्ते पर चलना होगा।
इससे पहले शुक्रवार को शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ भी बैठक की थी। सूत्रों की माने तो इस बैठक में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
सांसद नवनीत राणा और उनके पति की ज़मानत पर सोमवार को आएगा फैसला:
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है। विशेष अदालत अब फैसला दो मई को सुना सकती है।
गौरतलब है कि सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वो सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगीं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। तभी से ये दंपत्ति जेल में है।