जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार ने बीजेपी पर लगाया ब्रेक

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार ने बीजेपी पर लगाया ब्रेक

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ने हुए में डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी)और पंचायत उपचुनाव के लिए आज मतगणना चल रही है। रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी तथा अन्य दलों के गठजोड़ वाले गुपकार को बड़ी सफलता मिलती नज़र आ रही है। जम्मू कश्मीर में 280 डीडीसी सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 2178 प्रत्याशी मैदान में हैं। खबर लिखे जाने तक गुपकार 79 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

ताज़ा रुझानों में गुपकार गठबंधन- 79, भारतीय जनता पार्टी- 50, कांग्रेस- 21, जेकेएपी- 07 तथा अन्य- 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रुझानों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर के छोटे दल और निर्दलीय बड़े दलों का गणित बिगाड़ सकते हैं। खबर लिखे जाने तक अन्य 40 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। हालांकि अभी तक मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और गुपकार के बीच ही है और कई सीटों पर दोनों में कड़ी टक्कर चल रही है।

जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनावो को सियासी लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झौंकी थी। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और कद्दावर नेताओं को जम्मू कश्मीर में ज़िम्मेदारी दी थी।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को पुनः बहाल करने को लेकर कई दलों ने मिलकर गुपकार समूंह बनाया है। इसलिए मना जा रहा है कि डीडीसी और पंचायत के उपचुनाव के परिणाम जम्मू कश्मीर का सियासी भविष्य तय करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital