गुजरात: चुनाव से पहले कांग्रेस के हाथ लगा BJP के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा, घोषणा पत्र में किया एलान
अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए जारी किये गए अपने संकल्प पत्र में एक ऐसा वादा किया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी तिलमिला उठी है और कांग्रेस का यह वादा चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि पार्टी के सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम किया जायेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सरदार पटेल के गांव के लोग हमसे मिले थे, वे इसके लिए आंदोलन चला रहे हैं।
गांव के लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम किया जाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम कहीं और बना लिया जाए।
गुजरात में सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किये जाने को लेकर गहलोत ने कहा कि बीजेपी एक गलत परंपरा को जन्म दे रही है। इसे कांग्रेस किसी भी रूप में उचित नहीं मानती।
वहीँ इससे पहले सरदार पटेल ट्रस्ट से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसुधन मिस्त्री ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर पुनः सरदार पटेल स्टेडियम करेंगे जिससे उन्हें अपनी औकात का पता रहे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल से नरेंद्र मोदी की तुलना किसी भी तरह नहीं की जा सकती और न ही कभी नरेंद्र मोदी का कद सरदार पटेल जितना हो सकता है।
गोरतलब है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किये जाने के खिलाफ पाटीदार पटेल समुदाय के लोगों ने जून महीने में आंदोलन भी किय था। इतना ही नहीं पाटीदारो ने सरदार पटेल के नाम से एक संगठन भी बनाया था। हालांकि अब पाटीदार समुदाय से जुड़े हार्दिक पटेल स्वयं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस का कहना है कि सरदार पटेल गुजरात की आस्था हैं। उनके नाम से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। फिलहाल कांग्रेस ने एक बड़ा मुद्दा छेड़ दिया है। जिन सरदार पटेल का नाम लेकर बीजेपी अब तक कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर हमले बोलती रही है अब उसी मुद्दे पर कांग्रेस चुनाव में बीजेपी को घेरेगी।