बिहार: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन ने उतारा उम्मीदवार
पटना ब्यूरो। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जता दिया है कि सत्तारूढ़ एनडीए के लिए राहें आसान नहीं हैं। आज विधानसभा अध्यक्ष पद पर दावा करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
इससे पहले आज महागठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी का नाम तय किया गया।
बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि “आज महागठबंधन की जितनी अहम पार्टियां हैं उनके साथ हमारी बैठक हुई जिसमें सबने राय दी कि कल जो स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है उसमें अपना प्रत्याशी उतारा जाए। हम सबने सिवान से जीतकर आए सबसे अनुभवी अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है।”
विधानसभा में दलगत स्थिति को देखते हुए भले ही एनडीए का पलड़ा भारी है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए यदि चुनाव होता है तो सत्तारूढ़ एनडीए के लिए यह अविश्वास प्रस्ताव से कम नहीं होगा।
इससे पहले कल नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी कि यदि एक महीने में 19 लाख बेरोज़गारो को नौकरियां नहीं दी गईं तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि. “अगर आपने (बिहार सरकार) एक महीने के अंदर 19 लाख रोज़गार नहीं दिए तो जो जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा मत दिया है उनके साथ हम लोग सड़कों पर मिलेंगे।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि,”नीतीश कुमार जी भीष्म पितामह हैं भ्रष्टाचार के। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भीष्म पितामह भ्रष्टाचार के इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फ़ितरत रही है।”