फारूक अब्दुल्ला की नज़रबंदी खत्म, लेकिन अभी ये बंदिश रहेगी जारी
नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला की नज़रबंदी से पाबंदी हटा ली गई है लेकिन वे अभी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और उनका हाउस अरेस्ट जारी रहेगा।
अनुच्छेद-370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट किया गया था। इसके बाद 15 सितंबर से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। करीब 6 महीने बाद सरकार ने शुक्रवार को उनकी नजरबंदी को खत्म कर दिया है। फारूक अब्दुल्ला का हाउस अरेस्ट जारी रहेगा हैं।
इससे पहले आज राज्य सरकार ने शुक्रवार को नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया। नज़रबंदी खत्म होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘मैं राज्य के नेताओं,लोगों और देश के बाकी हिस्सों के लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए आवाज़ उठाई। लेकिन आज़ादी तब पूरी होगी जब सभी नेता रिहा होंगे। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार सभी को रिहा करने की कार्रवाई करेगा।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘आज मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं आज आज़ाद हूँ, अब मैं दिल्ली जाऊंगा और संसद में उपस्थित रहूंगा और आप सभी से बात करूंगा।
फ़ारुक अब्दुल्ला के रिहा होने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘बहुत अच्छा हुआ। उन्हें जल्द से जल्द संदन में पेश किया जाए। हम तो यही मांग करते आ रहें कि सिर्फ फ़ारुक अब्दुल्ला को ही नहीं बल्कि घाटी के सारे राजनीतिक कार्यकर्ता को छोड़ देना चाहिए।’
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तुरंत बाद जम्मू कश्मीर ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, आईएएस अफसर से नेता बने शाह फैसल समेत कई नेताओं पर पीएसए के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। अभी उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, शाह फैसल समेत कई नेता हिरासत में हैं।