गुजरात: पॉपकॉर्न पर भी 18% जीएसटी बसूलेगी सरकार
अहमदाबाद ब्यूरो। कोरोंना संक्रमण के बाद देश में शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया के बीच जहाँ डीजल-पेट्रोल की कीमतें प्रतिदिन बढ़ रही हैं वहीँ गुजरात सरकार में पॉपकॉर्न पर 18% जीएसटी लगाए जाने का फरमान जारी हुआ है।
इससे पहले हाल ही में कर्नाटक में मालाबार पराठे पर 18% जीएसटी लगाए जाने का एलान किया गया था। सोशल मीडिया पर सरकार के इस फरमान की आलोचना हो रही है।
गुजरात में टैक्स मामलों के अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग (एएआर) ने यह स्पष्ट किया है कि पैक्ड रेडी टू ईट पॉपकॉर्न पर 18 फीसदी का वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लगेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सूरत में जेजे पॉपकॉर्न के नाम से रेडी टू ईट पॉपकॉर्न बनाने वाली कंपनी जय जलराम एंटरप्राइजेज ने पॉपकॉर्न पर जीएसटी की जानकारी हासिल करके के लिए गुजरात के एएआर से संपर्क किया था। कंपनी का कहना था कि इस आइटम पर 5 फीसदी से ज्यादा जीएसटी नहीं होना चाहिए, लेकिन एएआर ने कहा कि इस पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
हालांकि सोशल मीडिया पर लोग सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पॉपकॉर्न आमतौर पर छोटे बच्चो द्वारा खाये जाने वाली चीज़ है, या फिर लोग सिनेमा हॉल इत्यादि में इसे खरीदते हैं। ऐसे में सरकार को कम से कम कुछ चीज़ें तो छोड़ देनी चाहिए जिन पर वह टेक्स न ले।