सेनेटाइजर, मास्क पर भी जीएसटी बसूल रही सरकार से राहुल गांधी ने की ये मांग
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से मांग की है कि वह देश में कोरोना का प्रकोप रहने तक सेनेटाइजर, मास्क और साबुन को जीएसटी मुक्त रखे।
राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि जब तक इन वस्तुओं को जीएसटी मुक्त नहीं किया जाता है तब तक हम मांग पर डटे रहेंगे। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में इस्तेमाल होने वाले सैनेटाइजर, साबुन, मास्क व अन्य सामान पर सरकार अब भी जीएसटी वसूल रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोविड 19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएं. बीमारी और गरीबी से जूझती जनता से सैनेटाइजर, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना गलत है, #GSTFreeCorona मांग पर हम डटे रहेंगे।’
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ जीएसटी दरों को भी शेयर किया। इसके मुताबिक सरकार सेनेटाइजर पर 18%, मास्क पर 5%, लिक्विड हैण्ड वाश पर 18% जीएसटी चार्ज कर रही है।
वहीँ इससे पहले सोमवार को ही कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की तरफ से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), प्रवासी मजदूरों और कृषि उपज की खरीद में किसानों को राहत देने के लिए जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजी जायेगी।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अभी हाल ही में एक सलाहकार समूह का गठन किया है। इस समूह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह कर रहे हैं। यह सलाहकार समूह देश के मौजूदा हालातो पर प्रतिदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाएगा।
सलाहकार समूह के सदस्य जयराम रमेश ने आज वीडियो के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं वो अपर्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एमएसएमई, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक- दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी। जयराम रमेश ने कहा कि सभी जनधन खातों, किसान सम्मान निधि खातों, बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के पेंशन खातों में 7500 रुपये डाले जाएं।