राममंदिर ट्रस्ट की हुई पहली बैठक, शरद पवार बोले ‘मस्जिद के लिए क्यों नहीं बन सकता ट्रस्ट’

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार द्वारा बनाये गए ट्रस्ट की आज पहली बैठी हुई। इस बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है जबकि विहिप नेता चंपत राय को महामंत्री बनाया गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुणे के स्वामी गोविंद गिरी को मिली है। बता दें, इससे पहले नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के सदस्य नहीं थे।
बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों के अलावा राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केंद्र सरकार के प्रतिनिधि, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार, यूपी सरकार के प्रतिनिधि अविनाश अवस्थी और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा शामिल भी शामिल हुए।
बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए दान के लिए अयोध्या के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता खोलने का भी निर्णय लिया गया। हालाँकि मंदिर निर्माण कब से शुरू होगा इस पर बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ है।
वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि जिस तरह राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया गया है उसी तरह मस्जिद की तामीर के लाइट ट्रस्ट क्यों नहीं बनाया गया।
एनसीपी सुप्रीमकोर्ट शरद पवार ने लखनऊ ने कहा कि ‘आप जैसे राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट बना सकते हैं, मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट क्यों नहीं बना सकते? देश तो सबका है, सभी के लिए है।’
शरद पवार बुधवार को लखनऊ के रवींद्रालय में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाकर आर्थिक सहायता दी जा रही हैं वैसे ही मस्जिद बनाने के लिए ट्रस्ट बनाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
पवार ने आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें लोगों को मजहब के आधार पर बांट रही हैं। उन्होंने विपक्ष की सभी पार्टियों को मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की अपील भी की।