उपचुनाव में हार से मिला सबक: सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई

नई दिल्ली। त्यौहार पर मंहगाई से मचे हाहाकार के बीच मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत देने का एलान किया है। पेट्रोल पर 5 रूपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई है।
नई कीमतें कल सुबह से लागू होंगी। नई कीमतों में पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता किया गया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी होगी और आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को बढ़ावा मिलेगा। राज्यों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल पर वैट कम करने का आग्रह किया था।
केंद्र ने राज्यों को भी VAT में कटौती की अपील की है। वैट को राज्य सरकारें वसूलती हैं। अगर इसमें कटौती होती है तो अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में उसी अनुरूप गिरावट देखने को मिलेगी।
वहीँ पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी वसूलती है, जो कि पूरे भारत में एक समान है। पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट की दरें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में लगता है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा बिकता है।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद पिछले एक महीने से देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल की 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिक रहा है। सवाल सिर्फ पेट्रोल डीजल की कीमतों का ही नहीं है। त्यौहार के सीजन में खाने पीने की चीज़ो के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं और सरसो का तेल 200 रूपये प्रति लीटर तक बिक रहा है।
वहीँ माना जा रहा है कि उपचुनाव में बीजेपी को कई राज्यों में मिली कड़ी शिकस्त के कारण सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने पर मजबूर होना पड़ा है।