सितंबर में चरणवद्ध तरीके से खोले जा सकते हैं स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनज़र बंद किये गए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरो को 01 सितंबर से 14 सितंबर के बीच खोले जाने की संभावना है। सूत्रों की माने तो चरणवद्ध तरीके से स्कूल, कॉलेजों को खोलने के लिए सरकार काम कर रही है और इस पर जल्द फैसला आने की संभावना है।
हालांकि देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित मामलो में बड़ी तेजी आयी है और देश में कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखा है।
इस बीच बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में इस समूह की बैठक हुई जिसमें मंत्रियों के समूह से जुड़े सचिवों के समूह द्वारा स्कूल खोलने की योजना के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई।
गौरतलब है कि स्कूलों और कॉलेजों को खोले जाने के लिए जुलाई माह में किये गए सर्वे में अधिकांश अविभावको की राय नकारात्मक आई थी। अधिकांश पेरेंट्स ने स्कूल कॉलेज बंद रखे जाने के पक्ष में अपनी राय दी थी।