राहुल बोले “किसानो को कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनाने की साजिश कर रही सरकार”
नई दिल्ली। तीन कृषि बिलो को लेकर जहाँ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीँ आज कांग्रेस ने “स्पीकअप फॉर फार्मर्स” नामक ऑनलाइन कैंपेन चलाया। इस कैंपेन के तहत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं, पार्टी के पदाधिकारियों ने किसानो के समर्थन में वीडियो सन्देश के माध्यम से अपने संदेश जारी किये।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने “स्पीकअप फॉर फार्मर्स” कैंपेन के लिए जारी किये गए अपने वीडियो सन्देश में एक बार फिर सरकार को आगाह किया कि वह कृषि बिलो को तुरंत वापस ले।
राहुल गांधी ने कहा कि किसानो पर आक्रमण चालू है, तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय किसानो को एक रुपया नहीं दिया गया, किसानो को मारने की कोशिश की जा रही है, किसानो को कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनाने की कोशिश की जा रहा है।
उन्होंने कृषि बिलो को लेकर कहा कि अब ये तीन भयंकर कानून, किसानो को खत्म करे के कानून हैं, किसानो के पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले कानून हैं। राहुल गांधी ने किसानो से कहा कि “हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि :मैं सरकार से कहना चाहता हूँ- ये आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया, बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है।”
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से कहा कि ये कानून आप एकदम वापस लीजिए, टाइम ज़ाया मत कीजिए, एकदम इन कानूनों को वापस लीजिए और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए।
गौरतलब है कि तीन कृषि बिलो के खिलाफ कल देशभर के किसान सगठनो ने भारत बंद का एलान किया था। कृषि बिलो के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में किसानो का आंदोलन जारी हैं। कांग्रेस सहित देश के प्रमुख विपक्षी दल भी कृषि बिलो को लेकर विरोध जता रहे हैं।