NRC पर अभी नहीं हुआ है कोई फैसला, सरकार ने संसद में दिया लिखित जवाब
नई दिल्ली। देशभर में जहाँ नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं वहीँ एनआरसी लागू करने के सवाल सरकार ने कहा है कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है।
एनआरसी को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में सरकार ने आज संसद भवन में लिखित में जवाब दिया है। सरकार का कहना है कि उसने इसे लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’
देशभर में एनआरसी लागू किये जाने के गृहमंत्री अमित शाह के बयान के आधार पर सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?
एनआरसी पर सरकार द्वारा दिए गए लिखित जबाव के बावजूद सदस्यों ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ सदन में विरोध जारी रखा और नारेबाजी की।
गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने संसद प्रागंण में नागरिकता कानून,एनपीआर और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन करके अपने इरादे जाता दिए थे।
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की तरफ से लोकसभा और राज्य सभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। विपक्ष की मांग है कि सीएए और एनआरसी को लेकर तुरंत चर्चा कराई जाए।