सरकार ने किसानो की दो मांगे मानी, एमएसपी और कृषि कानूनों पर 4 जनवरी को फिर होगी बैठक

सरकार ने किसानो की दो मांगे मानी, एमएसपी और कृषि कानूनों पर 4 जनवरी को फिर होगी बैठक

नई दिल्ली। सरकार और किसान संगठनों के बीच आज की बैठक संपन्न हो गई है। आज हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने एमएसपी को लेकर अगली बैठक में चर्चा होगी। अगली बैठक के लिए 4 जनवरी की तारीख तय की गई है।

बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा कि आज विज्ञान भवन में किसान आंदोलन में शामिल नेताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में किसान यूनियन के नेताओं ने जो 4 विषय चर्चा के लिए रखे थे, उनमें से 2 विषयों पर आपसी सहमति सरकार और किसान यूनियनों के बीच हो गई हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट जो अभी आया नहीं है, उन्हें लगता है यह एक्ट आएगा तो इससे किसानों को नुकसान होगा। सिंचाई के लिए जो बिजली की सब्सिडी दी जाती है वो राज्य जिस प्रकार से देते रहे है, वैसे ही चलनी चाहिए। इसपर भी सरकार और किसान यूनियनों के बीच सहमति हो गई है।

उन्होंने कहा कि कार्यसूची में 4 विषय थे, इनमें से 2 पर रजामंदी हो गई है। इससे दोनों पक्षों में एक अच्छा माहौल बना। किसान यूनियन 3 क़ानूनों को वापिस लेने की बात करती रही हैं। हमने ये बताने की कोशिश की है कि जहां समस्या है, वहां सरकार विचार करने को तैयार है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर ने कहा कि क़ानून के विषय में और MSP के विषय में चर्चा पूरी नहीं हुई है, चर्चा जारी है। हम लोग 4 तारीख (4 जनवरी 2021) को 2 बजे फिर से इकट्ठा होंगे और चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन

बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम कुछ तो संतुष्ट है। दो मांगों को मान लिया गया है। अगली बैठक में हम एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और 3 क़ानूनों को लेकर सरकार से बात करेंगे। कल की ट्रैक्टर रैली को हमने स्थगित कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

ऑल इंडिया किसान सभा पंजाब के नेता लकरण सिंह बराड़ ने बताया कि सरकार ने बिजली के प्रस्तावित बिल को वापिस ले लिया है। पराली के मामले में सरकार ने अध्यादेश जारी किया था, उसे भी वापिस ले लिया है। एमएसपी और कृषि क़ानूनों पर 4 तारीख को बात होगी।

माझा किसान संघर्ष कमेटी, पंजाब के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने 2 मांग मान ली हैं। हमारे 2 विषय रह गए हैं- एमएसपी और 3 कृषि क़ानून। इन दोनों विषय पर 4 तारीख को 2 बजे बात होगी। आज बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital